नहीं दिखेगा गेल का धमाका, इंडीज टीम में 3 नए खिलाड़ी
नई दिल्ली : आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल निजी कारणों से भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तीन नए चेहरों को मौका दिया है,वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने एक बयान में कहा, क्रिस गेल भारत और बांग्लादेश दौरे में नहीं खेलेंगे, वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे और अगले साल विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे|वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार चुकी है, उसे पांच वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं. पहला वनडे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा|वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए तीन युवाओं सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को मौका दिया है,कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी 20 टीम में वापसी की है. रसेल चोट के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे, जबकि अलजारी जोसेफ का भारत आने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा,वनडे सीरीज से पहले टीम अभ्यास शिविर में भाग लेगी| ड्वेन ब्रावो और स्पिनर सुनील नरेन को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है, वनडे टीम के कप्तान जैसन होल्डर होंगे, जबकि टी-20 टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में रहेगी|