राष्ट्रीय
नहीं बढ़ेगी सांसदों की सैलरी, मोदी ने ठुकराई मांग
नई दिल्ली
सांसदों के वेतन और भत्ते दो गुना करने संबंधी संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने नहीं माना है। सूत्रों के मुताबिक, संसदीय मामलों के मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वह ज्यादातर सिफारिशों को मानने की स्थिति में नहीं है।
मालूम हो कि भाजपा सांसद महंत आदित्य नाथ की अध्यक्षता वाले पैनल ने सांसदों के वेतन भत्तों को दो गुना करने तथा पूर्व सांसदों की पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। संसदीय मामलों के मंत्रालय ने अन्य सिफारिशों को संबंधित मंत्रालयों को भेजने का निर्णय लिया है। पैनल के सामने 25 जून को उपस्थित होने वाले मंत्रालय के अधिकारियों ने पैनल को बताया कि उनकी ओर से की गई ज्यादातर सिफारिशों पर विचार नहीं किया जा सकता है।