राष्ट्रीय
नांदेड़ महानगरपालिका चुनाव : कांग्रेस बड़ी जीत की ओर, शिवसेना पिछड़ी
कांग्रेस चल रही है आगे , शिवसेना और AIMIM लगभग बाहर
महाराष्ट्र के नांदेड़ महानगर पालिका चुनाव में विजेता का फैसला जल्द होने वाला है। आपको बता दे कि अशोक चव्हाण अपने इलाके में कांग्रेस को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। बुधवार को यहां पर मतदान हुआ था। पालिका चुनाव में 81 सीटों के लिए 578 प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दे कि काउंटिंग के शुरूआती दौर में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी और शिवसेना पिछड़ते दिख रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी और शिवसेना के खाते में केवल 2 सीटें आई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में पहली बार इसी चुनाव में वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी (वीवीपैट) मशीन का इस्तेमाल चुनाव आयोग ने किया है। अब तक 81 में से 23 सीटों के रुझान आए हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस बार भी अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहेगी।
Live Update
- कांग्रेस बड़ी जीत की ओर, कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़कों पर उतरे।
- कांग्रेस ने 20 सीटें जीतीं।
- अभी 81 सीटों में से 23 सीट के नतीजे आए है, जिसमें कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 7 पर आगे हैं।
- शिवसेना ने 2 सीटों आगे बनी हुई है।
- बता दे कि वहीं शिवसेना और एआईएमआईएम दौड़ से लगभग बाहर हो गई हैं ।
- भाजपा के संदीप गवानी ने चुनाव जीता। भाजपा के शांता गोरे वार्ड 19 से चुनाव जीत गए हैं।
- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मां जकिया बेगम चुनाव हार गई है।
- भाजपा की जागृति पटेल व हिमाली काम्बले चुनाव जीत गई हैं।
- वार्ड 11 से कांग्रेस के सैयद शेर अली को जीत मिली है।
- शुरुआती रुझान आने शुरू हो गई हैं। अभी तक कांग्रेस 10 और बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है।
- कांग्रेस 18, बीजेपी 4, शिवसेना 0, एमआईएम 0 – कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
- तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है।
- अशोक चव्हाण का दिखा दम, कांग्रेस 17 सीट पर आगे – प्रभाग 1, 5 और 11 से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे ।
- नांदेड़ में चुनाव में पहली बार वीवीपीएटी मशीनों के जरिए मतदान हुआ है।