राज्य
नांदेड़ में ऑनलाइन क्लास के लिए नहीं था स्मार्टफोन, 17 साल के छात्र ने किया सुसाइड
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ऑनलाइन कक्षा के लिये मोबाइल फोन न होने और नया फोन खरीदने की मां-बाप की हैसियत नहीं होने के चलते 17 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर नयगांव की निवासी लड़की ने 16 जून को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
नयगांव थाने के अधिकारी ने कहा, ”वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उसे ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए फोन की जरूरत थी लेकिन उसके परिजन फोन खरीदने के लिए पैसे का प्रबंध नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते लड़की ने यह कदम उठाया। एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक के माता-पिता ने भी इस घटना का कारण फोन नहीं होना बताया है। ‘