अन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया के तीन गांवों पर बोको हराम के हमलों में 30 की मौत
कानो(नाइजीरिया):बोको हराम के इस्लामी चरमपंथियों द्वारा अशांत उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के तीन गांवों में सप्ताहांत पर बोले गए हमलों में 30 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए । यह जानकारी निगरानी समिति के एक सदस्य ने दी है । नाइजीरियाई सेना को बोको हराम से लड़ने में मदद कर रहे नागरिक मुस्तफा करीमबे ने बोर्नो राज्य के वारवरा, मंगरी और बुरा-शीका नामक गांवों पर शनिवार को हुए हमलों के बारे में कहा, ‘‘अधिकतर पीड़ितों की हत्या कर दी गई और अधिकतर घायलों को छुरे से काटे जाने के घाव हैं ।’’ इन हमलों की खबर काफी देर से सामने आई क्योंकि इलाके के दूरसंचार खंभों को बोको हराम के पूर्व में किए गए हमलोंं में नष्ट कर दिया गया था । इससे संचार सेवा बाधित हो गई थी । इस्लामी चरमपंथियों ने गांवों पर धावा बोलकर कब्जा कर लिया और पीड़ितों को मारकर गांवों में आग लगा दी।