अन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया में स्कूल की इमारत ढही, 10 विद्यार्थियों की मौत

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
अबुजा: नाइजीरिया के जोस शहर में एक स्कूल की इमारत ढह जाने से कम से कम 10 विद्यार्थियों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने कहा कि यह घटना रविवार को एक स्थानीय स्कूल में घटी। उस वक्त स्कूल में 38 विद्यार्थी उपस्थित थे। अधिकारी ने कहा कि सात विद्यार्थियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि रोजाना अरबी कक्षा के दौरान लगभग 50 विद्यार्थी मौजूद रहते हैं, लेकिन रविवार को भारी बारिश के कारण अन्य विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच सके थे।