अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया में हमला, 33 मरे

ni9अबुजा। संदिग्ध बोको हरम संदस्यों ने मंगलवार को नाइजीरिया के पूर्वोेत्तर राज्य बोर्नो की राजधानी मैडुगुरी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोनडुगा गांव में कम से 33 लोगों मौत को घाट उतार दिया ।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गवर्नर अल्हाजी काशिम शेत्तिमा बुधवार को स्थानीय निवासियों छात्रों के साथ मारे गए लोगों के लिए हुए शोक सभा की। उन्होंने हमले को नृशंस और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।कोनडुगा की स्थानीय सरकार के अध्यक्ष लवन गाना नगलेरी ने बताया ‘‘विद्रोही शाम को लगभग 4.3० बजे वाहनों और मोटरसाइकिल के काफिले में सेना के वेश में शहर में आए।’’उन्होंने बताया कि हमलावरों ने लगभग सभी इमारतों पर विस्फोटक फेंके। हलांकि स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 53 से ज्यादा लोग मारे गए और बहुत से लोग अभी भी लापता हैं।एक स्थानीय नागरिक ने बताया ‘‘कुछ लोग अपने घरों में ही जल गए हम अभी भी वहां नहीं जा सकते। हमने सुबह मांडरारी वार्ड में मारे गए 18 लोगों को दफनाया है’’ उसने बताया कि हमलावर ऑपरेशनल वाहन से आए वे सेना के छद्म वेश में थे।

Related Articles

Back to top button