स्वास्थ्य
नाइजीरिया में हैजा फैलने से 71 की मौत
अबुजा (एजेंसी)। नाइजीरिया के कानो राज्य में हैजा फैलने से कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नाइजीरिया के रोग नियंत्रण केंद्र के परियोजना निदेशक अब्दुलसलाम नासिदी ने शुक्रवार को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पिछले दो महीनों में 2 165 मामले दर्ज किए गए हैं। रोग को बढ़ने से रोकने और प्रकोप से निपटने के लिए सरकार ने राज्य में दवाओं के साथ एक दल भेजा है। गौरतलब है कि हैजा तीव्र आंत संक्रमण है जिसमें कष्टदायी उल्टियां और दस्त होते हैं जिससे गंभीर निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) हो सकता है और ठीक से उपचार न होने पर यह घातक सिद्ध हो सकता है। नाइजीरिया को पिछले सालों में हैजा खसरा और दिमागी बुखार जैसी महामारियों का सामना करना पड़ा है।