नाइट क्लब में विस्फोट, 26 की मौत,150 से ज्यादा घायल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बुखारेस्ट:रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में रॉक कंसर्ट के दौरान आग लगने के बाद हुए विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 155 अन्य घायल हो गए हैं। उप प्रधानमंत्री गैब्रिएल ओप्रिया ने बताया कि आग की घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है तथा स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से रक्तदान के लिए अभियान चलाया है। इस घटना को लेकर आज तड़के कैबिनेट मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई गई है। उप गृह मंत्री राईद अराफात ने कहा कि मृतकों की संख्या बढने की आशंका नहीं है। इस रॉक कंसर्ट में करीब 400 लोग मौजूद थे जिनमें ज्यादातर युवा थे।अराफात ने कहा कि हालात पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झुलस गए तथा धुंआ होने के कारण दम घुटने से कुछ लोग बेहोश हो गए हैं। घायलों के यहां के दस अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों ने बताया कि नाइट क्लब के अंदर आतिशबाजी की गई जिसके कारण एक पिलर तथा क्लब की छत पर आग लग गई और विस्फोट के साथ तेज धुंआ निकला।