फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाजपा का कोलकाता में रैली

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिव पश्चिम बंगाल के प्रभारी, कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में कोलकाता में रैली का नेतृत्व किया। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उपजे भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अगले 10 दिनों में तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचने जा रही है। सैकड़ों रैलियों के साथ ही 250 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार नागरिकता संशोधन कानून 2019 के बारे में फैलाई जा रही “गलत धारणाओं” को स्पष्ट करेगी। कोलकाता में निकाली जा रही इस रैली की शुरुआत दोपहर 12 बजे से सुबोध मलिक स्कवॉयर से हुई और यह श्यामबाजार पर खत्म होगी। नड्डा कोलकाता में भाजपा की कोर समूह की बैठक में हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि इससे पहले रविवार को कोलकाता पुलिस ने जेपी नड्डा के मार्च को अनुमति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में उन्हें रैली निकालने की इजाजत दे दी गई थी।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी का विरोध ममता बनर्जी खुद सड़कों पर उतर कर लगातार पांच दिनों से जनसभा और पद यात्रा के जरिए इसका विरोध कर रही हैं। इतना ही नहीं, ममता बैनर्जी ने इसके खिलाफ चल रहे आंदोलन को जन आंदोलन में तब्दील करने का आह्वान किया है। इसके जवाब में भाजपा ने आगामी सोमवार को कोलकाता में रैली निकालने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को की गई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार साफ किया कि इस कानून का भारत में रहने वाले किसी भी मुस्लिम से कोई संबंध नहीं है। किसी भी भारतीय की नागरिकता इससे प्रभावित नहीं होगी, खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों की।

Related Articles

Back to top button