जयपुर : नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) मामले के समर्थन में आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लोगों ने प्रदर्शन किया और कानून का विरोध कर राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर चित्तौड़ी आठम समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा के आह्वान पर शहर के व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने सुबह कलेक्ट्री पर एकत्र हुए और नागरिकता संशोधन कानून एवं एनआरसी मामले के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी गई।