फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरे विश्वविद्यालयों के शिक्षक

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिहार व उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच देश के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बयान जारी किया है। तमिलनाडु में एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए।

भारतीय रेलवे को नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक विरोध में 88 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 250 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इतने ही लोगों की पहचान की गई है। लगभग 100 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button