अजब-गजबमनोरंजन

नागिन 2 में आएगा अब नया ट्विस्ट

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस का सीरियल नागिन इतना अधिक सफल हुआ की उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सीरियल की इतनी सफलता को देखने के बाद एकता ने इसका दूसरा भाग बनाने के बारे में प्लानिंग की और जब इसका दूसरा भाग आया तो इसने पहले भाग से भी ज्यादा सफलता अर्जित की और टीआरपी पर तो नंबर वन रहने का रिकॉर्ड बनाया। अक्टूबर से नागिन 2 नंबर वन बना हुआ है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है इसकी स्टोरी लाइन में छुपा हुआ सस्पेंस। यही वजह है कि दर्शक लगातार इस शो को देखने के लिए बेताब रहते हैं की आखिर आगामी एपिसोड में क्या नया होने वाला है. यह शो भी किसी को निराश नहीं करता और रोमांच को बनाये रखता है.

अब दर्शकों को बांधे रखने के लिए इस शोमें एक बार फिर से नया ट्विस्ट लाया जा रहा है. ख़बरों के अनुसार अभिनेत्री विंध्या तिवारी इस शो में नयी एंट्री मरने वाली है और शो में उनका रोल बहुत ज्यादा दमदार होगा। विंध्य इससे पहले ससुराल सिमर का सीरियल में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखा चुकी है. नागिन 2 में विन्ध्या बहुत ही शक्तिशाली नागिन तक्षिका का किरदार निभाएंगी और शेषा को मारने के लिए शिवांगी तक्षिका की शक्तियों का उपयोग करेंगी। कुल मिलाकर इस शो में और भी रोमांच नजर आने वाला है यह तो तय है और इसकी टीआरपी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी यह भी तय है.

Related Articles

Back to top button