ज्ञान भंडारराज्य

नागौर में दर्दनाक हादसा, घायलों को बचाने गए ग्रामीणों को कैंपर ने रौंदा, 2 की मौत

Nagaur: बड़ी खबर नागौर (Nagaur) के डीडवाना (Didwana) से है, जहां एक हादसे में घायल लोगों को बचाने गए ग्रामीणों को एक कैंपर चालक ने रौंद डाला. ललासरी गांव के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, डीडवाना सुपका रोड पर ललासरी के नजदीक एक ऊंट गाड़े को पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का प्रयास कर रहे थे कि उसी वक्त एक तेजगति बेकाबू बोलेरो कैंपर ने रेस्क्यू कर रहे लोगों को रौंद डाला. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

हादसे में कैंपर की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को निजी संसाधनों से डीडवाना बांगड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मौलासर थाना पुलिस को जानकारी दी गई है.

Related Articles

Back to top button