टॉप न्यूज़

नागौर में फ‍िर पकड़ गए चोर, गांववालों ने काटे दिए बाल और मूंछे

thief_06_09_2016जयपुर। राजस्थान के नागौर में लगातार दूसरे दिन ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर उनके बाल और मूंछे काट दिए। ग्रामीण इन चोरों को पुलिस को सौंपने को भी तैयार नहीं है। मंगलवार को यह घटना नागौर के मेडता सिटी के कोडाया गांव में हुई। इससे पहले सोमवार को नागौर के बग्गड गांव में भी ग्रामीणों ने चार चोरों को पकड़ कर खुद ही इंसाफ कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कोडाया गांव में छह चोर हथियारों सहित चोरी के इरादे से पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीण जाग गए और उन्होंने छह में से तीन चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने तीनों की पहले जम कर पिटाई की और फिर इनके बाल औैर मूंछे काट दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणाें ने इन्हें पुलिस को सौंपने से मना कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि चोरों की पुलिस से मिलीभगत है। ग्रामीण मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले किया।

 

Related Articles

Back to top button