
जयपुर : राजस्थान के जयपुर की स्थानीय कोर्ट ने झोटवाड़ा इलाके में 4 जनवरी 2017 को अवैध संबंधों में बाधा बने पति सलीम खान पर तेजाब फेंक उसे अंधा बनाने वाली पत्नी को सजा सुनाई है। उसके साथ प्रेमी भी आरोपी बना है। कोर्ट ने सलीम खान की पत्नी गुलशन बानो और उसके प्रेमी मोहम्मद सलीम को 10-10 साल की कैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी है। करीब दो साल चले केस के बाद अदालत ने फैसला सुनाया है। पुलिस ने सलीम को 8 जनवरी व गुलशन को 9 जनवरी 2017 को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्यार में गुलशन बानो इस तरह अंधी हो गई कि उसने अपने पति के चेहरे पर ही तेजाब फेंक दिया। इस काम में उसका साथ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया था। लोक अभियोजक ने 13 गवाहों के बयान करवा कोर्ट को बताया था कि मोहम्मद सलीम के पीडि़त पर तेजाब फेंकने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। पीडि़त की पत्नी व अभियुक्त में अवैध संबंध थे। जानकारी के अनुसार, गुलशन बानो अपने बेटे व चार बेटियों को छोड़ प्रेमी के साथ नाई की थड़ी-जमवारामगढ़ रोड पर रह रही थी। मोहम्मद सलीम टैक्सी ड्राइवर है तो वहीं पीडि़त सलीम खान, संजयनगर में चाय की दुकान चलाता था।