मनोरंजन

नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता से भी ज़्यादा संगीन आरोप लगा चुकी हैं रवीना, बोली- वो मेरे साथ तो…

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा विवाद अब और तूल पकड़ने वाला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 10 साल पुराने इस मामले की शिकायत मिलने पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग में नाना पाटेकर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. जिसके बाद अब ये मामला और आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.जैसा कि सभी जानते हैं कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके चलते दोनों ही विवादों में घिरे हुए हैं।नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता से भी ज़्यादा संगीन आरोप लगा चुकी हैं रवीना ने, बोली- वो मेरे साथ तो…

जैसा की हम सभी जानते है की बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अब तक प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, रिचा चड्डा, सोनम कपूर आहूजा, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रेणुका शहाणे तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के इस प्रकरण पर अपने बयान दे चुके हैं। इस मामले पर रवीना टंडन ने कई ट्वीट्स किए, जिनमें वर्कप्लेस पर शोषण जैसे मुद्दे पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की.

बता दें कि रवीना ने पूरे मामले में तनुश्री का पक्ष तो लिया लेकिन नाना पाटेकर को क्लीन चिट भी देती नजर आईं। रवीना टंडन ने  ट्वीट कर बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना साधने के साथ उनकी पत्नियों और ग्रलफ्रेंड्स को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘वर्कप्लेस में उत्पीड़न इसलिए होता है क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स ऐसी हैं, जो अपने पतियों की गलत हरकतें जानने के बाद भी चुप  रहती है और आवाज नहीं उठाती|

उन एक्ट्रेसेस के पति फ्लर्ट करने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद कर देते हैं और बाद में उनके इशारे पर एक्ट्रेस रिप्लेस कर दी जाती है। रिप्लेस की गई एक्ट्रेसेस भी उनके संभावित शिकार में से एक होती है।हो सकता है कि रवीना की ये टिप्पणी किसी बॉलीवुड सितारे पर हो, हालांकि, वह कौन है इस बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है।  रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार और ट्विंकल का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने जाहिर कर दिया कि वह किसकी तरफ इशारा कर रही हैं।

रवीना टंडन का यह बयान हालांकि बॉलीवुड की कलई खोलता है और कई कड़वे सचों को जाहिर करता है, लेकिन यह इस मामले में सकारात्मक है कि महिलाएं मुखर होकर खुद को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात कर रही हैं, बदनाम किए जाने या फिर बेइज्जती के डर से वे खामोश नहीं हैं।उन्होंने एक ब्लॉग भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बात की।

रवीना टंडन ने तनुश्री दत्ता का समर्थन करते हुए कहा, ‘जब हमारी इंडस्ट्री हमारे अपनों को ही सुरक्षित रखने में असफल हो जाए, तो वह अपना स्थान खोने लगती है। हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाते हैं, लेकिन ऐसे मामलों के सामने आने से यह अवधारणा खोखली नजर आने लगती है। तनुश्री दत्ता मामले पर चुप्पी तकलीफ देती है।’

उन्होंने लिखा, ‘इस घटना का कोई गवाह नहीं है इसलिए इस पर साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इस घटना ने तनुश्री की पूरी जिंदगी बदल दी। मैंने नाना के साथ काम किया है। उनके गुस्से के बारे में सुना है, लेकिन कभी देखा नहीं है। बल्कि वो बहुत हेल्पफुल रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button