
हैदराबाद में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतते हुए पिछले एक माह की अवधि में करीब 69 पैरेंट्स को जेल में कैद की सजा दी गयी है क्योंकि इन्होंने अपने नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग की अनुमति दी थी। हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने बगैर लाइसेंस 14 से 16 साल की उम्र के बच्चों को कार, मोटरबाइक, स्कूटर और ऑटो तक चलाते देखा है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस एवी रंगनाथ ने कहा, 69 किशोरों के पिता को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एक से तीन दिनों के लिए जेल भेजा गया और जुर्माना लगाया गया।
रंगनाथ ने बताया, ‘जनवरी में सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में नाबालिगों द्वारा किए जा रहे ड्राइविंग पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पिछले दो सालों से हम अदालतों के जरिए जुर्माना लगा रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदेमंद प्रभाव नहीं पड़ा।‘
उन्होंने आगे बताया,’जनवरी की सड़क दुर्घटनाओं के बाद हमने किशोरों द्वारा ड्राइविंग मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए स्थानीय कोर्ट से आग्रह किया कि इसे गंभीरता से लेना होगा क्योंकि इससे दूसरों के साथ-साथ उन नाबालिग की जान को भी खतरा है। कोर्ट भी इसपर राजी हो गयी। रंगनाथ ने बताया कि जेल में बंद पैरेंट्स ने इस सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की और बधाई दिया। इस साल के अंत तक यह ड्राइव जारी रहेगा।