ज्ञान भंडार
नाबालिग ने कार से कुचल डाले दो लोग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हिमाचल प्रदेश:
डिपो बाजार धर्मशाला में 15 साल के किशोर ने तेज रफ्तार कार से गर्ल्स स्कूल की जमा दो की छात्रा समेत वन विभाग के कर्मचारी को रौंद डाला। हादसे में घायल जमा दो की छात्रा को तुरंत गंभीर अवस्था में धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हादसे में घायल वन विभाग के कर्मचारी कुलवीर चंद निवासी गुनेहड़ बैजनाथ का भी उपचार कराया गया।
डिपो बाजार धर्मशाला में 15 साल के किशोर ने तेज रफ्तार कार से गर्ल्स स्कूल की जमा दो की छात्रा समेत वन विभाग के कर्मचारी को रौंद डाला। हादसे में घायल जमा दो की छात्रा को तुरंत गंभीर अवस्था में धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हादसे में घायल वन विभाग के कर्मचारी कुलवीर चंद निवासी गुनेहड़ बैजनाथ का भी उपचार कराया गया।
हादसे में घायल छात्रा प्रतिभा निवासी मकरोटा लदवाड़ा की रहने वाली है। छात्रा के पिता गुरुद्वारा रोड़ धर्मशाला में टेलर हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल से बाहर आकर सड़क से नीचे की ओर से जा रहा थी। वहीं, सड़क पर वन विभाग का कर्मचारी कुलवीर चंद भी जा रहा था कि एकाएक पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी कार चालक नाबालिग लड़के से पूछताछ की जा रही है। आरोपी नूरपुर उपमंडल क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी नाबालिग लड़के ने नशा भी कर रखा था। हालांकि, इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
लड़के के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। वहीं, डिपो बाजार के स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क खतरनाक बन गई है। गड्ढों और सीवरेज के चैंबर रोजाना हादसों का कारण बन रहे हैं। सड़क के किनारों पर बेतरतीब पार्क वाहन हादसों को न्यौता दे रहे हैं। उधर, एसपी अभिषेक दुल्लर का कहना है कि जांच जारी है।