अन्तर्राष्ट्रीय

नाबालिग लड़के ने भरी सभा में प्रधानमंत्री के चेहरे पर मारा मुक्का

pm thumbमैड्रिड: स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के चेहरे पर 17 वर्षीय युवक द्वारा मुक्का मारने का मामला सामने आया है।यह घटना गैलेसिया के उत्तर-पश्चिम में एक कैंपेन के दौरान हुई, जिसमें प्रधानमंत्री का चश्मा टूट गया। नाम न बताने की शर्त पर सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पॉपुलर पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि घटना के वक्त 60 वर्षीय प्रधानमंत्री रविवार को होने वाले चुनाव के कैंपेन के लिए पोन्टेवेड्रा शहर में पैदल चल रहे थे। फिलहाल आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद भी पीएम राजोय ने कैंपेन जारी रखी। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। बता दें कि स्पेन में जनरल इलेक्शन चल रहे हैं। और रविवार को वोटिंग होनी है। स्पेनिश डेली ‘एल मुंडो’ के मुताबिक, लड़के का गालिसन सेपरेटिस्ट मूवमेंट से लिंक होने की बात की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि यह पोन्टेवेड्रा फुटबाल का क्लब का कट्टर समर्थक भी हो सकता है। वहीं, कुछ लोकल मीडिया रिपोर्ट में इस हमले को रोजगार की समस्या से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि़, पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले हमलावर ने काले रंग की जैकेट पहनी है। वीडियो में दिखता है कि हमलावर ने पीएम के चेहरे पर बायीं ओर जोरदार पंच मारा। घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button