जीवनशैली
नाभि के कालेपन को सही करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे !
अक्सर नाभि के कालेपन के कारण लड़कियों को क्राप टॉप पहनने में शर्म आती है। इसे दूर करने के लिए आप कई तरह के क्रीम का सहारा लेती तो हैं लेकिन कैमिकल युक्त होने के कारण यह आपकी त्वचा पर बुरा असर डाल सकती हैं।
कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए अपनाये घरेलू नुस्खे –
मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी में दो बूंद बादाम का तेल, नींबू का रस और गुलाबजल मिलाएं। अब इसे नाभि पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से इसे साफ कर लें।
आलू का रस – यदि नाभि का कालापन ज्यादा हो गया है तो थोड़ा सा उबला हुआ आलू लें और उसे नाभि पर रगड़ें, ऐसा रोजाना नहाने से पहले करें।
नारियल तेल – नारियल तेल नाभि के कालापन को दूर करते हैं, 10 मिनट तक नारियल तेल से नाभि की मालिश करें। ऐसा करने से कुछ दिनों में कालापन दूर होने के साथ स्किन मॉश्चराइज हो जाएगी।