जीवनशैली

नाभि के Blackness को दूर करने के किये अपनाए ये घरेलू उपाय

नाभि बॉडी के सेंसेटिव पार्ट में से एक है। हम में से कई लोग है जो नाभि की साफ सफाई में बॉडी की दूसरे अंगों की तुलना में कम ही ध्‍यान दे पाते है। नाभि की Blackness को नही दूर कर पाते हैं |नाभि के Blackness को दूर करने के किये अपनाए ये घरेलू उपाय

नाभि की ठीक ढंग से सफाई ना करने से उसमें गंदगी जमा होने लगती है और नाभि में कालापन चढ़ने लगता है। जिस वजह से साड़ी या क्रॉप टॉप पहनते हुए आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते है नाभि के दूर करने के लिए घरेलू उपाय

हल्दी

नाभि के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी बहुत हेल्पफूल माना जाता है।

हल्दी में मलाई, दूध और बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।

इस पेस्ट को कम से कम 10 मिनट के लिए नाभि पर लगाएं।

दिन में दो बार इस प्रक्रिया को करने से कालापन दूर हो जाएगा|

बेसन

बेसन त्वचा को साफ करने के साथ ही दाग को मिटाने के काम भी आता है।

बेसन में सरसों का तेल, दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेट को 30 मिनट के लिए नाभि पर लगाकर छोड़ दें।

इसके बाद नाभि को ठंडे पानी से धो लें।

ऐसा करने से कुछ ही दिनों में नाभि का कालापन दूर हो जाएगा।

बेकिंग सोडा

नाभि के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे में दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं

इस पेस्ट को नाभि पर कुछ देर के लिए लगाएं।

आप चाहे तो इस पेस्ट को कोहनियों और घुटनों पर लगा सकते हैं।

दिन में दो बार इस प्रक्रिया को करने से नाभि का कालापन दूर हो जाएगा।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल स्किन को नैचुरल तरीके से गौरा करता है।

10 मिनट तक ऑलिव ऑयल से नाभि की मालिश करें।

ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर होने के साथ ही स्किन मॉश्चराइज भी हो जाएगी।

चिरौंजी

चिरौंजी में, शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाए।

पेस्ट को नाभि पर लगाने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाएगा।

आप चाहे तो चिरौंजी के पेस्ट से घुटनों और कोहनियों को गौरा कर सकते हैं।

नारियल का तेल

नारियल के तेल में एंटी बैक्‍टीर‍ियल गुण पाएं जाते है।

10 मिनट तक ऑलिव ऑयल से नाभि की मालिश करें।

इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से नाभि के आसपास की जगह को साफ कर दे।

ऐसा करने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर होने के साथ ही स्किन मॉश्चराइज भी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button