लखनऊ। लोकसभा की मैनपुरी सीट और 11 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के नामांकन के अतिम दिन 93प्रत्याशियो ने अपने पर्चे भरे जिसमे लोकसभा सीट के लिए दस और विधानसभा की सीटों के लिए 83प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे जिसके बाद कुल प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 163 हो गयी है। नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा की चरकारी सीट के लिए निर्दलीय राम जीवन, और हेम लता देंवेद्र सिंह तथा ए एस पी के अमन सिंह ने अपने पर्चे भरे। लखनऊ पूर्व से रमेश श्रीवास्तव ने अपना पर्चा भरा। सहारनपुर में छह, बिजनौर में 7, ठाकुरद्वारा मे 12, नोएडा मे दस, निघासन में 6, लखनऊ पूर्व में 10, हमीरपुर में 5, सिराथू में 8, बलहा में पांच और रेाहनिया में दस प्रत्याशियों ने नामांकन किया।। नामांकन पत्रों की जांच 28 को होगी। नाम वापसी तीस अगस्त तक होगी। 13 सितम्बर को मतदान होगा ओैर मतगणना 16 सितम्बर को होगी तथा 19 सितम्बर तक सभी परिणाम घोषित हो जाएगे और मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।