नासा ने मंगल पर खोजा अप्रत्याशित खनिज, जानिए इसकी खूबियां

एजेंसी/ वाॅशिंगटन। नासा ने मंगल ग्रह के गेल क्रेटर की एक चट्टान से ट्राइडीमाइट नामक खनिज मिलने की पुष्टि की है। मंगल पर खोजे गए इस नए मिनरल से इस ग्रह की उत्पत्ति के संबंध में कुछ नए खुलासे होने की उम्मीद है।
नासा का दावा है कि मंगल पर भेजे रोवर ने जिस ट्राइडीमाइट खनिज की खोज की है उसके मंगल पर पाए जाने की उम्मीद नहीं की जाती। यह खनिज सिलिका और ज्वालामुखी में निकले लावा और गैस जैसे तत्वों से मिलकर बना है।
यह खोज वैज्ञानिकों को मंगल के ज्वालामुखीय इतिहास पर फिर से सोचने को मजबूर कर सकती है। मंगल पर इस तत्व के मिलने पर अब वैज्ञानिकों को इसके बनने प्रक्रिया का फिर से परीक्षण करना होगा, क्योंकि वैज्ञानिकों के पास इस खनिज के कम तापमान और बगैर ज्वालमुखी घटना के बनने के कोई सबूत नहीं हैं।
इरोवर ने जुलाई 2015 में बकस्किन नाम के स्थान से एक चट्टान में छेद करके कुछ पॉउडर एकत्र किया था। इसी खनिज को वैज्ञानिकों ने ट्राईडिमाइट कहा है।