व्यापार

निफ्टी नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 98 अंक मजबूत

sensex upमुंबई : शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख सोमवार को कायम रहा। बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 29,576.32 अंक छुआ। हालांकि एचएसबीसी का सर्वे आने के बाद बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 29,259.77 अंक तक आ गया। अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 97.64 अंक ऊपर 29,459.14 अंक पर बंद हुआ।
एचएसबीसी के सर्वेक्षण में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी में पांच माह के निचले स्तर पर आ गई। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,885.45 और 8,972.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद 54.90 अंक की बढ़त लेकर 8,956.75 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। वाहन बिक्री के कमजोर मासिक आंकड़े आने से मारुति सुजुकी को छोड़कर बाकी वाहन कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा। सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बजट प्रस्ताव से आईटीसी पर दूसरे दिन भी बिकवाली की मार रही। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ढांचागत क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किए जाने से पूंजीगत सामान एवं बैंकिंग शेयर भारी मांग में हैं।

Related Articles

Back to top button