व्यापार
निफ्टी 11000 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 299 अंक उछला
नई दिल्ली। आईएलएंडएफएस का हल निकलने की उम्मीद से बाजार जबरदस्त रिकवरी आई है। निफ्टी फिर 11000 के पर आकर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने भी बढ़त की ट्रिपल सेंचुरी लगाई। निफ्टी बैंक 250 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। हालांकि आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। अंत मे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 299 अंक यानि 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 36,526 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 77.85 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 11,008 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेस, ऑटो, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। हालांकि रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बैंकनिफ्टी 0.98 फीसदी बढकर 25,367 के स्तर पर बंद हुआ है। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस एचडीएफसी, एसबीआई और टीसीएस 8.82-3.05 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एचपीसीएल, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 4.18-2.07 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग और सन टीवी नेटवर्क 9.22-6.07 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, इंडियन होटल्स, हुडको, बजाज होल्डिंग्स और राजेश एक्सपोर्ट्स 4.93-4.11 फीसदी तक टूटकर कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में लक्ष्मी विलास, आईएलएन्डएफएस ट्रान्सफर, गायत्री प्रोजेक्ट, डीएचएफएल और इंफीबिम ऐवन्यू 9.92-14.20 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जे कुमार इन्फ्रा, आशापुरा इन्टीमा, विविमेड लेब्स, साटीन क्रेडिट और एवायएम सिंटेक्स 20-11.11 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।