नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी रोके भारत : अजीज
इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम तेज होने के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत पर आरोप लगाया कि वह सीमा पर अमन चैन बनाये रखने के प्रयासों को बेकार कर रहा है तथा उसे अपने बलों को रोकना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के हालात पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा कूटनीतिक स्तर पर पुरजोर विरोध दर्ज कराने के बावजूद अपने बलों को रोक नहीं पाई है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि संघर्ष विराम और गोलाबारी तत्काल रोकी जाए तथा हमें अमन-चैन बनाने में मदद करें। अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान सरकार अत्यंत संयम बरत रही है और जिम्मेदाराना बरताव कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया। हालांकि विदेश सचिव स्तर की बातचीत अचानक से रद्द करके भारतीय पक्ष ने शांति के हमारे सभी प्रयासों को अस्वीकार कर दिया। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष शांति कायम होने के मौके का लाभ उठाएगा। एजेंसी