राष्ट्रीय

निरंजन के इस्तीफा देने का सवाल नहीं उठता: वेंकैया

venkaiua nayduनई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि आपत्तिजनक बयान देने वाली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री निरंजन ज्योति के इस्तीफा देने का सवाल नहीं उठता है। श्री नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में क्षमा याचना की है।उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो मुद्दा उठाया था उसका समाधान हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष नियम के तहत कोई मुद्दा उठाये सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार संसद को विश्वास में लेकर चलना चाहती है।उन्होंने सरकार को संवेदनशील बताते हुए कहा कि विपक्ष को सदन के संचालन में सहयोग करना चाहिए। श्री नायडू ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वह इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अब दुनियां के देश भारतीय नेतृत्व की क्षमता को देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button