राज्य

निर्धारित समय से पहले पहुंचे रेल मंत्री, डीआरएम ने उनका स्वागत किया

नागपुर. रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार की रात 9.22 बजे ही नागपुर पहुंच गए। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें मंगलवार सुबह 9.10 बजे प्राइवेट जेट से पहुंचना था। शेड्यूल में हुए इस बदलाव से मध्य रेल और दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर मंडल के अधिकारियों को पसीने छूट गए।
निर्धारित समय से पहले पहुंचे रेल मंत्री, डीआरएम ने उनका स्वागत किया
– रात करीब 9.22 बजे परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के साथ वह विशेष विमान से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पत्नी भी साथ आईं हैं।
– राज्यमंत्री हंसराज अहीर भी पहुंचे हैं। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व दपूम रेलवे के महाप्रबंधक व दोनों मंडलों के डीआरएम ने उनका स्वागत किया। यहां से 9.50 बजे परिवहन मंत्री श्री गडकरी के साथ रेल मंत्री उनकी गाड़ी से ही रवाना हुए।
-मंगलवार सुबह 8.30 बजे रेल मंत्री राज्यसभा सांसद सहस्त्रबुद्धे के बेटे की शादी में शिरकत करेंगे और फिर सुबह 11.15 बजे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े: मुंबई पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा-बिहार के लोग किसी पर बोझ नहीं बनते

दिखाएंगे अजनी-पुणे एसी सुपरफास्ट को हरी झंडी
रेल मंत्री सुरेश प्रभु मंगलवार सुबह 11 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। यहां से ही 11.15 बजे अजनी-पुणे-अजनी एसी सुपर फास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नागपुर-अमृतसर-नागपुर व पुणे-अमरावती-पुणे एसी सुपर फास्ट ट्रेनों की घोषणा करेंगे। इसके अलावा नागपुर से जुड़े महत्वपूर्ण उपक्रमों की घोषणा व कुछ अन्य कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर, वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार आदि उपस्थित रहेंगे।
शुभारंभ व घोषणाएं
-आमला-परासिया विद्युतीकरण कार्य
-चंद्रपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार
-नागपुर, बल्लारशाह, वर्धा स्टेशन पर एलईडी लाइटों की व्यवस्था
-बल्लारशाह स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार
-नागपुर स्टेशन पर वाई-फाई की अधिकृत घोषणा
होगा लोकार्पण
-नागपुर-इटारसी, नागपुर-बल्लारशाह थर्ड लाइन
-वर्धा-नागपुर तीसरी चौथी लाइन
-नागपुर स्टेशन पर 5 लिफ्ट के साथ एफओबी
-गोधनी-केबिन कलमना कार्ड लाइन का दोहरीकरण
-अजनी का सैटेलाइट टर्मिनल के रूप में विकास
-अजनी पर वॉटर रिसायकलिंग प्लांट
-गोधनी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार
-वडसा-गडचिरोली नई लाइन
-इतवारी स्टेशन पर कोचिंग डिपो
-मोतीबाग कोचिंग में डिब्बों की रख-रखाव की सुविधा

Related Articles

Back to top button