उत्तर प्रदेश

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखें ध्यान

बुलन्दशहर: माल से संबधित शिकायतों को ऐसा प्रतीत होता है कि जिला पंचायत सदस्यों ने इस बाबत जिला अधिकारी को मॉल सेसबंधित शिकायत कोई की है अथवा नहीं। इस पर शुक्रवार को उस समय संशय उत्पन्न हो गया। जब जिला अधिकारी नेमाल का निरिक्षण तो किया और गुणवतता की बात कही। लेकिन साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में बेहतर गुणवत्ता का प्रयोग किया जायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द कुमार मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला अधिकारी डा रोशन जेकब नेकहा कि खुर्जा तहसील के अन्तर्गत ग्राम अरनियां मौजपुर (मंसूरपुर) पर अवैध खनन की शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि 3995 घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। इस संबंध में सूचना संबंधित थाना प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी से प्राप्त होनी चाहिए थी लेकिन इनके द्वारा इस प्रकरण में मुख्यालय से सूचित करने पर कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी तहसील एवं क्षेत्र में निरीक्षण कर अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाते हुए दोषी व्यक्तियों/अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायें और खनन की गई मिट्टी का आंकलन कर रिपोर्ट समन हेतु उनके समक्ष प्रस्तुत की जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अवैध परिवहन में धारा-एबी एक्ट में वाहनों को सीज की कार्यवाही की जाये। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का संज्ञान न लिये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी खुर्जा प्रदीप सिसौदिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर जिलाधिकारी डॉरोशन जैकब द्वारा दंडित किया गया है।

Related Articles

Back to top button