निर्माण कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं : कमिश्नर
इलाहाबाद: कमिश्नर डॉ. आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में अर्धकुम्भ की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुयी। कमिश्नर ने आरओबी तथा आरयूबी के कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु सेतु निगम तथा लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया। कमिश्नर ने कहा कि शिवकुटी, कुंदनगेस्ट हाउस, दारागंज तथा अन्य स्थानों पर बनने वाले आरयूबी के लिए रेलवे से कोआर्डिनेशन मीटिंग कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाये। कमिश्नर ने प्रथम चरण के कार्य की स्वीकृति हो जाने के उपरान्त भी कार्य प्रारम्भ न करने पर सेतु निगम के अभियन्ताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सेतु निगम तथा लोनिवि के अभियन्ताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रत्येक दशा में अर्धकुम्भ से पूर्व आरओबी तथा आरयूबी का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्हांने कहा कि अगर कहीं निर्माण कार्य प्रारम्भ करने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो उसे भी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठकर दूर किया जाय। कमिश्नर ने रेलवे अधिकारियों से कहा कि रेलवे इस कार्य में सहयोग करे तथा इण्टरशिफ्टिंग का कार्य भी प्रारम्भ कर दे। उन्होंने आरओबी तथा आरयूबी के कार्यों को शुरू करने के पूर्व विद्युत विभाग, जलकल, गंगा प्रदूषण, वन विभाग सहित संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से शिफ्टिंग के कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि जिन स्थानों पर कोई अड़चन न हो वहां कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय। उन्होंने एमएनआईटी के पास हुए अतिक्रमण को तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया। उन्हांने लाउदर रोड, जानसेनगंज सहित अन्य स्थानों पर सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने लोनिवि, सेतु निगम, नगर निगम तथा इलाहाबाद विकास प्राधिकरण से गोविंदपुर, लाउदररोड, हाईकोर्ट पानी की टंकी, बेगम बाजार सहित अन्य स्थानों पर बने वाले आरओबी के कार्यों की समीक्षा की।