अजब-गजबफीचर्डमनोरंजन

निर्माता ने फिल्म केदारनाथ को तीन अलग कंपनियों को बेचा

मुम्बई : ‘केदारनाथ’ की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही हैं। फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोरा और निर्देशक अभिषेक कपूर में विवाद के कारण फिल्म अटक गई थी। बाद में समझौता हुआ और शूटिंग शुरू हुई। फिल्म के निर्माण का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला ने लिया और अपने नए प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के तले इस फिल्म को शुरू करवाया। उन्होंने फिल्म के पुराने निर्माता भूषण और प्रेरणा को 14 करोड़ रुपये और एकता कपूर को आठ करोड़ रुपये दिए जो उन्होंने फिल्म में लगाए थे। अभिषेक और रॉनी निश्चिंत थे कि अब किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी, लेकिन उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब तीन कंपनियों ने बताया कि इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स उन्हें बेचे गए हैं। अभिषेक ने प्रेरणा और उनकी कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट, गोथिक एंटरटेनमेंट और पद्मा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने स्क्रूवाला को कहा कि सुशांत-सारा की फिल्म के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स उन्हें बेचे गए हैं। उन्होंने प्रेरणा के क़र्ज़ और अपने बीच साइन हुए कांट्रेक्ट की कॉपी भी दिखाई। जब यह बात अभिषेक और रॉनी को पता चली तो वे दंग रह गए। फिल्म के पुराने निर्माता भूषण कुमार और एकता कपूर को भी यह बात पता नहीं थी। भगनानी का कहना है कि वे यह जानकर आश्चर्य में पड़ गए कि रॉनी ने फिल्म को टेकओवर किया है जबकि राइट्स मेरे पास में हैं। मेरी अनुमति के बिना वे फिल्म रिलीज नहीं कर सकते हैं। उन्हें मुझे पैसे देना होंगे।

Related Articles

Back to top button