
निर्वाचन आयोग ने मुलायम को भेजा नोटिस
सिन्घनई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत पर नोटिस जारी किया। निर्वाचन आयोग ने नोटिस में कहा है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बैठक के दौरान शिक्षकों से किया गया वादा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि बुलंदशहर में तीन अप्रैल को मुलायम द्वारा किए गए जनसंबोधन के वीडियो क्लिप के साथ एक रिपोर्ट मिली है। निर्वाचन आयोग के अनुसार ‘‘प्रथम दृष्टया आयोग का मानना है कि आपने (मुलायम) आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’’ आयोग ने उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से इस पर 2० अप्रैल तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है तथा ऐसा न करने पर आयोग बिना उनसे संपर्क किए कोई निर्णय ले लेगा। मुलायम सिंह ने बुलंदशहर में एक जनसभा में कहा था कि सपा की राज्य सरकार ने ‘शिक्षा मित्रों’ के पक्ष में फैसला किया है इसलिए वे उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करें। मुलायम ने यह भी कहा था कि यदि वे सपा के पक्ष में मतदान नहीं करते हैं तो उनके पक्ष में लिया गया फैसला वापस ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दुष्कर्मियों के प्रति सहानुभूति दिखाकर मुलायम अपनी किरकिरी करा चुके हैं।