निर्वाचन आयोग ने यूपी चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला
लखनऊ। यूपी में अगले साल होने विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जहाँ अपना-अपना उमीदवार घोषित कर दिया है। वहीँ निर्वाचन आयोग ने भी सूबे में चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने यूपी सरकार को तीन साल से एक ही जिले में तैनात अफसरों को हटाने का निर्देश दिया है।
निर्वाचन आयोग ने यूपी सरकार को दिए निर्देश
बता दें कि चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आए उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक सिंघल के साथ बैठक में साफ-साफ़ कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ऐसे अफसरों को हटाया जाना जरूरी है।आयोग के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने कहा है कि अगर कोई अफसर एक ही जगह पर तीन साल से काम कर रहे हैं तो उनको वहां स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।
उन्होंने ये भी कहा सिन्हा ने शासन के अफसरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अफसरों के साथ दो दिन की बैठक करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के बाद उप निर्वाचन आयुक्त ने मुख्य सचिव के साथ बैठक की। सिन्हा ने सिंघल से कहा कि चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़े अफसरों के तबादले की कार्यवाही जल्द पूरी कर आयोग को रिपोर्ट सौंपें।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियां परखने के लिए चुनाव आयोग सितंबर में यूपी का दौरा कर सकता है। मुख्य सचिव से भेंट के दौरान उप निर्वाचन आयुक्त ने इसके संकेत दिए। उन्होंने बताया कि अगले महीने मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी के नेतृत्व में आयोग चुनावी तैयारियां परखने आ सकता है।