निवेशकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई कदम : चिदंबरम
सिंगापुर (एजेंसी)। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था में स्थायित्व लाने और निवेशकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। दूसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए यहां उन्होंने कहा ‘‘सरकार को पता है कि आर्थिक विकास निवेश से ही तय होगा और उसने देशी और विदेशी निवेशकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।’’ वित्त मंत्री ने कहा ‘‘हमने आर्थिक स्थिरता लाने और निवेशकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘पिछले साल मैंने वित्त मंत्रालय में वापस लौटने के बाद वित्तीय घाटा कम करने की नई योजना की घोषणा की जिसके तहत 2०12-13 में वित्तीय घाटा 5.3 फीसदी तक सीमित किया जाना था और इसे हर साल घटाते हुए 2०16-17 तक तीन फीसदी तक लाना था।’’ चिदंबरम ने कहा कि लक्ष्य पीछे छूट गया क्योंकि वित्तीय घाटा 4.9 फीसदी ही रहा। चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान कारोबारी साल के लिए यह सीमा 4.8 फीसदी थी जो किसी भी सूरत में हासिल होगी। चालू खाता घाटा के बारे में उन्होंने कहा कि वर्तमान कारोबारी साल में यह 6० अरब डॉलर से अधिक नहीं होगा जो 2०12-13 में 88 अरब डॉलर था।