नींद में हाथ-पैर चलाने वालों के लिए आ गया फोर्ड का बेड
आप गहरी नींद में सो रहे हों और साइड में सो रहा आपका पार्टनर सोते हुए हाथ पैर चलाए, तो नींद टूट जाती है. ऐसी स्थिति में कितना गुस्सा आता है, ये तो उन लोगों से ही पूछें जो लोग इसे झेल चुके हैं. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फोर्ड ने एक ऐसा अनोखा बेड बनाया है जो ऐसे लोगों को सुधार देगा.
फोर्ड कंपनी ने एक ऐसा प्रोटोटाइप डेवेलप किया है जिससे सोते समय आपका साथी अपनी जगह पर ही सोएगा. बता दें, ये टेक्नोलॉजी असल में ड्राइवरों के लिए बनाई गई है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से गाड़ी चलाते समय चालक अपनी लाइन में ही रहता है. लेकिन अब फोर्ड ने इस टेक्नोलॉजी से प्रेरित होकर ये अनोखा बेड बनाया है. इस बेड में ऐसे प्रेशर सेंसर लगे हुए हैं जो तभी ट्रिगर होते हैं जब आपका साथी सोते समय आपकी तरफ मुड़ने की कोशिश करता है. फिर बेड में लगी स्पेशल बेल्ट के माध्यम से उसको उसकी जगह वापस पहुंचा दिया जाता है.
‘हाउ टू स्लीप वेल’ के लेखक डा. नील स्टेनली के मुताबिक, जब आप अपने साथी के साथ सो रहे होते हैं, तब आपको अपने बेड पर बहुत कम जगह मिलती है. इसी के चलते आपको एक दूसरे के हाथ पैर लगते रहते हैं और नींद टूटती है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि इससे आपके रिलेशनशिप पर भी असर पड़ता है.
लेकिन अफसोस कि इस बेड का इस्तेमाल करने के लिए आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा. यूरोप में बैठे फोर्ड के कर्मचारी एंथनी इरेसन ने कहा ‘ इस प्रोटोटाइप के जरिए हम ड्राइवरों को यह बता पाए कि कैसे गाड़ी चलाते समय अपनी लेन में चला जाता है’. तो अभी तो ये अनोखा बेड आपकी सेवा में हाजिर नहीं होगा, करना पड़ेगा और इंतजार.