
जल्दी खाना खाने के चक्कर में हम खाना ठीक से नहीं चबाकर खाते, जिसकी वजह से हिचकियां आना शुरु हो जाती हैं। खाने के टुकड़ों के बीच में हवा आ जाने के कारण हिचकी आने की समस्या शुरु हो जाती है। धीरे खाना खाने से आप उसे अच्छे से चबा सकते हैं। डायफ्राम नाम की एक मसल चेस्ट को पेट से अलग करती है। जब डायफ्राम सिकुड़ता है, तो हिचकी की समस्या होती है। हिचकी कभी भी आ सकती है और एक बार आना शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं लेती है।
हिचकी आने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें जल्दी-जल्दी भोजन निगलने, अधिक मिर्च वाला खाना खाने, शराब पीना आदि शामिल है। हिचकी को रोकने के लिए आप कुछ ऐसे उपायों को अपना सकते हैं, जो आसान हैं, लेकिन अगर इन सामान्य उपायों के बाद भी हिचकी नही रुक रही हो, तो डॉक्टर से राय लेना ही ठीक है।
हिचकी बंद करने के घरेलू उपाय
नींबू
हिचकी को रोकने में नींबू बहुत लाभदायक होता है। यदि हिचकी आती हो एक चम्मच नींबू का ताजा रस निकालें। इसमें एक चम्मच शहद डालें। दोनों को मिलाएं और चाट लें। ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी।
नमक
थोड़े से नमक को पानी में मिलाकर एक या दो घूंट पीएं। इससे हिचकी की समस्या में तुरंत आराम मिलेगा। इसके साथ ही धीरे-धीरे सांस लें इससे आराम मिलेगा।
गहरी सांस
एक लंबी सांस लें और उसे कुछ सेकेंड के लिये रोक कर रखें। जब फेफड़ों में जमा कार्बनडाइऑक्साइड भर जाएगा और डायफ्राम उसे निकालेगा तो हिचकी आना बंद हो जाएगी।
काली मिर्च और मिश्री
तीन काली मिर्च थोड़ी सी चीनी या मिश्री का एक टुकड़ा मुंह में रखकर चबाएं और उसका रस चूसते रहें, चाहें तो एक घूंट पानी पी सकते हैं, हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
चीनी
हिचकी आने पर तुरंत एक चम्मच चीनी का इस्तेमाल करें। इससे थोड़ी देर में ही हिचकी आना बंद हो जाएगी।
एक चम्मच सिरके का सेवन हिचकी की समस्या से तुरंत राहत दिला सकता है। इसका खट्टा स्वाद हिचकी बंद करने में मदद करता है।
सिरका
एक चम्मच सिरके का सेवन हिचकी की समस्या से तुरंत राहत दिला सकता है। इसका खट्टा स्वाद हिचकी बंद करने में मदद करता है।
तीन काली मिर्च थोड़ी सी चीनी या मिश्री का एक टुकड़ा मुंह में रखकर चबाएं और उसका रस चूसते रहें, चाहें तो एक घूंट पानी पी सकते हैं, हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
एक चम्मच सिरके का सेवन हिचकी की समस्या से तुरंत राहत दिला सकता है। इसका खट्टा स्वाद हिचकी बंद करने में मदद करता है।