ज्ञान भंडार
नीतीश कुमार के तीखे बोल, दारू की दुकान दिखे तो उखाड़ फेंकें
मुरौल के इटहा गांव में जीविका दीदियों को आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई दारू का ठिकाना मिले तो सब मिलकर उस पर टूट पड़ें। किसी ने चोरी छिपे ठिकाना बनाया हो तो उसे उखाड़ फेंकें। सरकार आपके साथ है।
मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जिले के इटहा गांव पहुंचे थे। सीएम करीब दो घंटे गांव में रुके जिनमे डेढ़ घंटे तक केवल जीविका दीदियों से संवाद किया। अपनी कही और उनकी भी सुनी। शराबबंदी की सफलता में उनकी अहम भूमिका बताई और कहा, कहानी खत्म नहीं हुई है। अभी भी कुछ लोग दारू का काम कर रहे हैं। आप सक्रिय रहिए और जरूरत पड़े तो गांव से खदेड़ दीजिए।
सीएम ने कहा कि घर-घर शौचालय और नल से जल जैसी योजना सामाजिक बदलाव में मील का पत्थर साबित होगी। केवल चार साल दीजिए, आपको शहर की ओर झांकने की जरूरत नहीं होगी। देखें थे