नीतीश के गृह जिले में भगवान पर चोरों की नजर, नौ मूर्तियां चोरी

नवादा. बिहार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में आदमी तो दूर भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि जिले में अपराधी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ भगवान की मूर्तियो को भी नही बख्श रहे हैं.
अपराधियों ने जिले के एकंगरसराय थाना के महाराजगंज ठाकुर बाड़ी से आठ मूर्ति और दीपनगर थाना के तुंगी गांव से भगवान बुद्ध की मूर्ति को चुरा लिया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने महाराजगंज ठाकुर बाड़ी से सात अष्टधातु की मूर्ति और एक काले पत्थर की मूर्ति समेत भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, शालीग्राम सहित अन्य मूर्तियां को ले भागे.
सुबह में पुजारी ने मंदिर का ताला टूटा पाया और मूर्तियों को गायब पाया. मालूम हो कि इसी मंदिर में विगत 2010 में भगवान विष्णु की मूर्ति चुराने में असफल रहने पर मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के नही पहुंचने पर आक्रोश देखने को मिला.