पटना. बिहार बिहार सरकार किसानों को रबी फसल पर डीजल अनुदान देगी. इस फैसले पर मुहर बिहार कैबिनेट की बैठक के दौरान लगी. इसके लिए 115 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है. डीजल सब्सिडी गेंहू पटवन समेत रबी फसल के लिए भी मिलेगा.
किसानों को 300 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी की राशि मिलेगी. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में सैकेंड सप्लिमेन्ट्री बजट को भी हरी झंडी दे दी गई. लगभग 5000 करोड़ से अधिक का सप्लिमेंट्री बजट विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में रखा जायेगा.
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में बिहार के सभी ट्रेजरी कार्यालयों को कंप्यूटरीकृत करने के लिए एजेंडे पर भी सहमति बनी. ट्रेजरी के कम्प्यूटराईजेशन में 219.86 करोड़ खर्च किये जायेंगे.
बेलट्रॉन इस राशि को अगले 7 सालों तक खर्च करेगी. ट्रेजरी के सभी कामों को भी ऑन लाइन किया जाएगा.