रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आरोपी बनाने की मांग को लेकर दायर चार अलग-अलग याचिकाओं पर हाइकोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद की बेंच में मामले की सुनवाई होनी थी। प्रार्थी की ओर से लिखित पक्ष दायर करने के लिए समय की मांग की गई। अदालत ने मंजूर कर ली। मिथिलेश कुमार सिंह की ओर से दायर याचिका में सीबीआइ को निर्देश देने की मांग की गई है कि नीतीश कुमार को भी आरोपी बनाते हुए अनुसंधान किया जाए। यह भी कहा गया है कि चारा घोटाला मामले के अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य मिले थे इसके बाद भी सीबीआइ ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुनवाई अगले हफ्ते होगी।