फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

नीतीश ने लालू से कहा, उनके घर में अब शार्ट सर्किट होता रहेगा

laaपटना । राजद के 13 विधायकों को बिहार विधानसभा में पथक समूह के तौर पर अंतरिम मान्यता दिए जाने पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के आरोप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद में टूट को शार्ट सर्किट होने की अपनी बात दोहराते हुए आज कहा कि अब उनके घर में ऐसा होता रहेगा। नीतीश ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी ने चिनगारी नहीं फेंकी। राजद में अंदएनी वजह से आग लगी है। उन्होंने कहा कि राजद इसके लिए किसी दूसरे पर आरोप नहीं लगाए उसके घर में शार्ट सर्किट से आग लगी है कोई बाहर का व्यक्ति आकर नहीं लगाया है इसलिए वे अपनी वायरिंग और स्वीचबोर्ड देखें कि कब किस प्रकार का प्रयोग किया उसको देखें। नीतीश ने कहा कि इसको लेकर दूसरे पर आरोप लगाने सडकों पर ड्रामा करने तथा मीडिया में आने से संकट पर पर्दा थोडे ही पड जाएगा। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि उनके यहां संकट है और यह उनके अपने कारणों से है हमलोगों की उसमें कोई भूमिका नहीं और न ही कोई भूमिका अदा करेगा लेकिन हमारे यहां कोई आएगा तो क्या हम उसका स्वागत नहीं करेंगे। लालू पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि स्वयं जीवन भर तोडफोड करने वाले दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। नीतीश ने लालू के बारे में कहा कि वे कहा करते थे कि बीस वर्षो तक छाती पर मूंग दलेंगे और मूंग दलते-दलते अब पटना की सडकों पर अपनी ही छाती पीट रहे हैं।

Related Articles

Back to top button