नीतीश सरकार के खिलाफ राजद की याचिका मंजूर, HC सोमवार को करेगा सुनवाई
नई दिल्लीः नीतीश कुमार को भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ राजद ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। कोर्ट ने अगले सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है। इस याचिका में शुक्रवार को नीतीश कुमार के विश्वास मत पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने विश्वास मत पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
‘नीतीश सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन’
इस बीच बिहार में एनडीए की नई सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत पेश कर दिया है। वहीं विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। नीतीश कुमार सरकार के पास 132 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 71 विधायक जदयू के, 53 भाजपा के, 2 रालोसपा के, 2 एलजीपी के, 1 एचएएम का और 3 निर्दलीय विधायक हैं। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।