नीतीश होंगे मुख्यमंत्री, मोदी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे : लालू
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को घोषणा की कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वह स्वयं ‘साम्प्रदायिक’ मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाएंगे।
नौ सीटों पर जीत और अन्य 71 पर आगे चल रही राजद चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन लालू का कहना है कि यह महागठबंधन की जीत है, किसी एक पार्टी की नहीं।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खुशी से भरे शोर के बीच लालू ने अपने ही अंदाज में कहा, ‘यदि कोई हमारे बीच विभाजन के बीज बोना चाहता हैं, तो हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम अगले दस ‘जनम’ (जन्म) तक तो नहीं बंटने वाले।’
देशव्यापी आंदोलन के बारे में राजद प्रमुख का कहना है कि वह ‘साम्प्रदायिक मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए’ किसानों, मजदूरों और वंचित तबके को साथ लेंगे। ‘उन्हें बिहार से खदेड़ दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार के तीव्र विकास के लिए काम करेगा और उसे देश के आर्थिक विकास के नक्शे पर खड़ा करेगा।