नीरज ओलंपिक से बस एक कदम दूर
एजेंसी/ नई दिल्ली: WBC एशियाई चैम्पियन नीरज गोयत ने पेशेवर मुक्केबाजों के लिये वेनेजुएला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कब्ज़ा जमा लिया जबकि बाकी दो भारतीय मुक्केबाज पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.
नीरज(69 किलो) ने यूनान के दिमित्रियोस पीटी के खिलाफ 3-0 से मुकाबला अपने नाम किया. अब वह जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त अराजिक मारूजान से भिड़ेंगे जो यूरोपीय चैम्पियनशिप के पूर्व रजत पदक विजेता हैं. अगर नीरज यह मुकाबला जीत लेते हैं तो ओलंपिक कोटा हासिल कर लेंगे. हारने पर भी उनके पास सेमीफाइनल में हारने वाले मुक्केबाजों के बीच होने वाले बाक्स आफ के जरिये क्वालीफाई करने का मौका होगा.
बता दे कि इस टूर्नामेंट में रियो ओलंपिक के 26 कोटा स्थान दाव पर थे. हैवीवेट(91 किलो) और सुपर हैवीवेट(प्लस 91 किलो) में सिर्फ जीतने वाले खिलाडी को ओलंपिक कोटा हांसिल होगा जबकि बाकी भारवर्ग में तीन तीन कोटा स्थान हैं.