स्पोर्ट्स

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर झूमा पंजाब, कैप्टन अमरिंदर देंगे दो करोड़ रुपये का पुरस्कार

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शनिवार को ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण (Gold Medal) जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव के एक किसान के 23 वर्षीय बेटे ने फाइनल में 87.58 मीटर के दूसरे राउंड थ्रो को फेंक करके एथलेटिक्स की दुनिया को चौंका दिया. इसके साथ ही ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड पदक के लिए भारत का 100 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. नीरज चोपड़ा को लगातार देश दुनिया से बधाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात करके बधाई दी. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनके लिए दो करोड़ रुपये के विशेष पुरस्कार की घोषणा की है.

पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना के एक सेवारत सैनिक नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की, जिन्होंने देश का पहला ओलंपिक एथलेटिक्स के किसी भी विषय में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है.’ इससे पहले हरियाणा सरकार भी नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का पुरस्कार और क्लास-1 की नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है. नीरज चोपड़ा पंचकूला में बनाए जाने वाले सेंटर ऑफ एथलेटिक्स के हेड होंगे.

Related Articles

Back to top button