अन्तर्राष्ट्रीय

नीरव मोदी की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगी ब्रिटेन की अदालत…

लंदन । ब्रिटेन की एक अदालत भगोड़े हीरा कारोबारी (Fugitive Diamantaire) नीरव मोदी द्वारा दायर की गई एक नई जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई। नीरव मोदी लगभग दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

नीरव मोदी जमानत पाने की कोशिश कर रहा है। अनुमान है कि नीरव मोदी को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। बता दें कि नीरव के खिलाफ अगले साल मई में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी। उससे पहले नीरव जमानत लेने के लिए नई अर्जी डाल रहा है।

नीरव मोदी को मार्च गिरफ्तार किया गया था, जहां अब वह इंग्लैंड की सबसे भीड़भाड़ वाले जेलों में से एक, दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार का पक्ष अदालत में रख रहे ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘नीरव द्वारा दायर जमानत याचिका पर बुधवार 6 नवंबर को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले याचिका के आधार को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।’

Related Articles

Back to top button