व्यापार

नीरव मोदी ने फिर देश लौटने से किया इनकार, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया

पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने देश लौटने से इनकार कर दिया है। नीरव मोदी ने ये बात प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट को दिए जवाब में कही है। उसका कहना है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं लौट सकता।
नीरव मोदी ने फिर देश लौटने से किया इनकार, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं कियाप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भगोड़ा घोषित किए जाने की ऐप्लिकेशन के जवाब में उसने कहा, “मैंने कुछ गलत नहीं किया है। पीएनबी घोटाला एक सिविल ट्रांजेक्शन था, इसे उस मामले से अधिक तूल दिया जा रहा है। सुरक्षा कारणों के चलते देश वापस नहीं लौट सकता।”

13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त 
ईडी ने शुक्रवार को थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इससे पहले ईडी ने बीते साल नवंबर में नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति जब्त कर ली थी। वहीं बीते साल अक्तूबर माह में भी जांच एजेंसी ने नीरव और उसके परिवार के लोगों की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। जिसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button