राष्ट्रीय

नीली रोशनी में नहाई कुतुब मीनार

qutumनई दिल्ली (एजेंसी)। मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर) से पहले  रविवार की रात कुतुब मीनार को नीली रोशनी से रोशन किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में 1193 में विजय के प्रतीक के रूप में निर्मित इस 73 मीटर ऊंचे टॉवर को ‘डायबेथॉन’ के तहत नीली रोशनी में नहलाया गया। सुगंध के जरिए वैकल्पिक चिकित्सा को प्रचारित-प्रसारित करने वाली स्वास्थ्य से जुड़े ब्रांड ‘वेदिक कलेक्शन’ के तत्वावधान में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डायबेथॉन का आयोजन किया गया है। मधुमेह रोगियों की संख्या के आधार पर भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है। इस मामले में चीन ही भारत से आगे है। भारत में इस समय 6.3 करोड़ नागरिक मधुमेह से ग्रसित हैं। देश में तेजी से बदल रही जीवनशैली को देखते हुए अनुमान है कि भारत जल्द ही दुनिया का सर्वाधिक मधुमेहग्रस्त देश बन जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह फेडरेशन की पिछले वर्ष आई रिपोर्ट के अनुसार  वर्ष 2०3० तक भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या 1० करोड़ को पार कर जाने की उम्मीद है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार  अगले दस वर्षों में दुनिया में मधुमेह के कारण मरने वालों की संख्या 35 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

Related Articles

Back to top button