नूतन ने बलात्कार के मुकदमे में कई महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज एसएसपी लखनऊ और विवेचक सीओ गोमतीनगर को पत्र दे कर अपने खिलाफ लिखवाए गए बलात्कार के मुकदमे से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये हैं. इसमें कथित पीड़िता द्वारा 14 जुलाई 2015 को मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए 164 सीआरपीसी के बयान का विशेष उल्लेख है जिसमे कहा गया कि उस महिला को गाजियाबाद में टेम्पो में जाते समय दो-तीन लड़कों की बातचीत से जानकारी हुई कि नूतन नौकरी दिलवाती हैं और इन्ही लड़कों ने नूतन से मिलवाया जबकि इसके पहले उस महिला के शिकायतों में लिखा होता था कि उनसे गाजियाबाद में एक नेता के जरिये मुलाकात हुई थी. इसी प्रकार कुछ प्रार्थनापत्र में कहा गया कि वे कथित रेप की घटना के बाद थाने गयी थी जबकि दूसरे स्थानों पर थाने जाने से साफ मना किया गया.इन दोनों ने बताया कि उस महिला ने 31 दिसंबर 2014 को रेप का समय भी अलग-अलग प्रार्थनापत्र में अलग-अलग बताया लेकिन उस महिला के दोनों मोबाइल नंबर के सीडीआर से साफ़ हो जाता है कि वह उसी दिन लगभग 02.30 बजे दिन में लखनऊ पहुँचीं जहाँ वह लगातार 10 बजे रात तक फोन पर बात करती रहीं पर इस दौरान उनका लोकेशन चारबाग के पास बना रहा और अगले दिन 06 बजे सुबह वे वापस चली गयीं.साथ ही अमिताभ और नूतन ने राज्य महिला आयोग की कथित संलिप्तता से जुड़े कुछ नए प्रमाण भी दिए और इन तथ्यों के आधार पर उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष और त्वरित विवेचना किये जाने की मांग की है.